November 17, 2024

छात्रों के कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता हेतु जनवरी से मार्च तक चलेंगी कक्षाए

Faridabad/Alive News : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा सरकारी व सरकार से सहायता प्राप्त महाविद्यालयों तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जनवरी से मार्च-2018 तक की अवधि का कानूनी साक्षरता कक्षा कार्यक्रम तय किया गया है।

प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी समप्रीत कौर की प्रमुख देखरेख में क्रियान्वित किया जायेगा।

गुप्ता ने बताया कि 12 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगांव में अधिवक्ता राजकुमार डागर के सहयोग से कक्षा लगाई जायेगी। आठ फरवरी को प्रातः 11ः00 बजे राजकीय उच्च विद्यालय नचैली में लगने वाली कक्षा में अधिवक्ता भागीरथ शर्मा सहयोग देंगे। सात मार्च को प्रातः 11ः00 बजे एनआईटी स्थित एनएच-4 फरीदाबाद की आईटीआई में अधिवक्ता गिर्राज सिंह के सहयोग से कानूनी साक्षरता व जागरूकता कक्षा आयोजित की जायेगी।