Faridabad/Alive News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के दिशा-निर्देश पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकिर्ती गोयल ने आज बुधवार को जिला जेल नीमका फरीदाबाद का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने वहां रह रहे बंदियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनका समाधान किया। साथ वहां पर बन्दियों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपका कोई वकील नहीं है तो वह प्राधिकरण फरीदाबाद से मुफ्त कानूनी सहायता ले सकता है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिला जेल नीमका में स्थित अस्पताल का लंगर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि खाना बनाते समय साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई कानूनी समस्या है या कोई अलग में अपनी शिकायत या समस्या बताना चाहता है तो वह भी कर सकता है। परंतु किसी बन्दी की कोई शिकायत मौके पर ना पाई गई।
इस अवसर पर जेल विभाग अधिकारियो के साथ पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता राजेंद्र गौतम रामवीर तंवर उपस्थित रहे।