January 24, 2025

सिटी मजिस्ट्रेट ने विभिन्न गांवो का किया दौरा

Faridabad/Alive News: उपायुक्त के कुशल मार्गदर्शन ग्रामीण क्षेत्रो में रह रहे लोगों को कोविड- 19 से जूड़ी सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट एवं जिला परिषद के सीईओ पुलकित मल्होत्रा ने आज विभिन्न गांवो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में पहुंचकर संबंधित अधिकारियों, गांव सरपंचों और कोविड से जुड़े अन्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्गदर्शन में दिन-रात आमजन को स्वास्थ सुविधा देने के लिए दृढ़ता से प्रयासरत है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी अपने और अपने परिवार की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए सतर्क रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सीकरी सहित समयपुर, सिकरोना, पाखल, पावटा,पाली गाँवो का दौरा किया और वहां पर साफ सफाई व स्वास्थ्य संबंधी सभी तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना किसी ठोस कारण के घर से बाहर ना निकले और न ही बेवजह भीड़ एकत्रित ना करें साथ ही सरकार द्वारा निर्देशित करोना महामारी से जुड़े सभी आवश्यक दिशा- निर्देशों की पालना सुनिश्चित कर अन्य लोगो को भी इस बारे जागरूक करे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आने वाली किसी भी परेशानी के संबंध में संबंधित अधिकारियों को समय रहते अवगत कराएं ताकि समस्याओं का समय रहते समाधान किया जा सके।