January 23, 2025

शहर में बढ़ती अपराधिक घटनों को लेकर पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News : हरियाणा प्रदेश के पूर्व मंत्री ए.सी. चौधरी व फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने शहर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से पैदा हो रहे भययुक्त माहौल से निजात दिलाने के लिए पुलिस आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया, जिसे पुलिस आयुक्त की अनुपस्थिति में संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश नागर को सौंपा गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ए.सी.चौधरी व पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कहा कि पिछले कुछ दिनो में शहर मे अचानक अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं जिसके कारण शहर का हर नागरिक अपने आपको असुरक्षित महसुस करने लगा हैं।

भाजपा सरकार कानों पर हाथ रखकर बैठी हैं उसको आम नागरिको की सुरक्षा की कोई चिंता नही हैं। इस असवर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त को शहर में डर-भय का माहौल पैदा कर रही घटनाओं से अवगत कराया गया। इन घटनाओं की रोकथाम के पुख्ता र्इंतजाम करने की अपील की। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष राधा नरूला, महासचिव राजकुमार तेवतिया, महासचिव बलजीत कौशिक, पूर्व मैयर डा. तर सिंह, कांग्रेसी नेता विकास चौधरी, राकेश भड़ाना, ओमपाल टोंगर, ज्ञानचंद आहुजा, प्रदेश सचिव दिनेश चंदीला, ललित भडाना, प्रदेश महासचिव सीेमा रावत, नगर निगम पार्षद अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

इस अवसर पर फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने कहा कि गत आठ जून को ओल्ड फरीदाबाद के सैक्टर-16ए में रहने वाले उद्योगपति अंकित अमर की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी, अपराधी अभी तक पुलिस की पंहुच से बाहर हैं। 16 जून को पल्ला के विनय नगर मे एक व्यक्ति की काम से घर वापिस आते समय गला रेत कर हत्या कर दी गई, नहरपार भतौला मेें ग्रेंडयूरा अपार्टमेंट निवासी से गोली मारकर कार छिन ली गई आदि कुछ ऐसे उदाहरण जिनसे आम नागरिक अपने आपको असुरक्षित महसुस कर रहे हैं। कौशिक ने कहा कि अगर प्रशासन नही चेता इन अपराधिक घटनाओं पर अंकुश नही लगा तो कांग्रेस पार्टी सडक़ो पर उतर कर इसका विरोध करेगी। इस अवसर पर वासदेव अरोडा, गोल्डी बरेजा, बेदी प्रधान, देवेन्द्र दीक्षित, मोती लाल शर्मा, कंवर सिंह मलिक, राजेश शर्मा अजरोंदा, के.सी. शर्मा, अनीश पाल, अजय बहल, मनमोहन नागपाल, जीतराम वशिष्ट, अजय सक्सेना, हरीश चंद आजाद, राजीव शर्मा, सचिन शर्मा, तुलसी प्रधान, योगेश तंवर आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारिगण मौजूद थे।