January 23, 2025

कूड़े के ढेर में ओंधे मुंह पड़े शहर के कूड़ेदान

Faridabad/Alive News : कोरोना महामारी के कारण जहां एक तरफ पूरा प्रशासन स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को बेहतर बनाने में लगा है। वहीं शहर की पूरी स्वच्छता व्यवस्था कूड़े की गोद में पड़ी है।

दरअसल, शहर में कूड़ेदान की सही व्यवस्था ना होने के कारण आए दिन गलियों में और सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। शहर में लगाए गए ज्यादातर कूड़ेदान का हाल बेहाल है। वहीं शहर की सीवर व्यवस्था बद से बत्तर है। सीवर जाम होने के कारण नालों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। जिससे लोगों का सड़कों पर चलना बेहद मुश्किल हो गया है। जहां एक तरफ पूरा प्रशासन कोरोना महामारी से निपटने में लगा है वहीं दूसरी तरफ शहर की स्वच्छता व्यवस्था प्रशासन की स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है।

स्मार्ट सिटी को साफ और स्वच्छ रखने के लिए प्रशासन द्वारा किए गए बड़े-बड़े दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। नगर निगम ने शहर वासियों को गीले और सूखे कचरे को अलग- अलग करके कूड़ेदान में डालने के निर्देश दिए थे। हरे रंग के कूड़ेदान में किचन का गीला कूड़ा और नीले रंग के कूड़ेदान में सूखा कचरा डालने के निर्देश दिए गए थे। ताकि सफाईकर्मी गीले और सूखे कचरे को अलग कर सकें। गीले कूड़े से खाद और सॉलिड कचरा का सॉलिड वेस्ट प्लांट में निस्तारण किए जाने का मकसद अब धराशायी होता दिख रहा है।