December 23, 2024

मोटा मुनाफा कमाने के लिए साइबर जालसाझी का शिकार न बने नागरिक: डीसीपी साइबर क्राइम

Faridabad/Alive News: जसलीन कौर डीसीपी साइबर क्राइम के निर्देशानुसार थाना साइबर पुलिस द्वारा साइबर ठगो के झांसे से बचने के लिए जनहित में फर्जी एप्स की जानकारी व कुछ टिप्स दिए गए है। जिसमे इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटा मुनाफा, फेक जॉब ऑफर, आसानी से लोन या लैप्स बीमा पॉलिसी का फूल रिटर्न दिलाने के झांसे में फेक ऐप से की जाने वाली साइबर ठगी के बारे में जानकारी दी गई है।

एडवाइजरी के अनुसार कुछ साइबर अपराधी शेयर मार्किट में पैसे लगाकर मोटे मुनाफे की गारंटी देते है और फर्जी एप के माध्यम से पैसे लगवा देते है, जिस एप में शेयर डाउन ही नही होता और पीडित अधिक पैसे लगाता जाता है जब पीडित पैसे निकालता है तो पैसे निकलते ही नही है। जब पीडित को समझ आता है जब तक उसके साथ फ्रॉड हो चुका होता है। आमजन को इस प्रकार की फर्जी एप्स से बचने की आवश्यकता है।

साइबर फॉड से बचाव:

• ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले साइबर अपराधी असली एप्स या वेबसाइट की हूबहू डुप्लीकेट कॉपी बनाते हैं जिसपर सभी शर्त व गाइडलाइन भी मेंशन करते हैं।

•VE Pro, Angelbg, Anglone, Mgbwnfmi, Vikinginvest, Khakhla, Levelkk, Upstok, Wells Capital Trade, DNP Agency जैसी एप्स फर्जी हैं जिनसे सावधान रहने की आवश्यकता है।

• अगर आपके पास किसी अनजान नम्बर से किसी ऑफर व किसी प्राकर का लाभ देने के संबंध में कॉल आए तो सरकारी नम्बर से जानकारी ले और अपनी गोपनीय जानकारी जैसे बैक खाते,पैनकार्ड, आधार कार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे।

•जब भी कोई व्यक्ति आपको इन्वेस्टमेंट करके मोटा मुनाफा कमाने की बात कहे तो तुरंत सावधान हो जाए

•इन्वेस्टमेंट करने से पहले कंपनी के रजिस्ट्रेशन की अच्छे से जांच कर लें

•प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से इन्वेस्टमेंट ऐप डाउनलोड करते समय अच्छे से जांच कर ले तथा प्ले स्टोर में प्ले प्रोटेक्ट हमेशा ऑन रखें

•यदि प्ले स्टोर पर आपको कोई ऐप संदिग्ध लगता है तो इसको तुरंत ब्लॉक करें तथा इसकी रिपोर्ट करें

• लॉटरी या गिफ्ट बांटने वाली कंपनी या वेबसाइट को खोलकर ना देखें

• जो ऐप्स प्रीपेमेंट फीस, प्रोसेसिंग फीस या प्री क्लोजर फीस ज्यादा मांगे उनके इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए

• अनवेरिफाइड ऑनलाइन बैंकिंग ऐप्स जो उधार देते हों उनसे बचना चाहिए. ऐसे फ्रॉड ऐप आपसे आपकी गोपनीय जानकारियां जैसे बैंक खाते संबंधित डीटेल्स, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी, पिन कार्ड या एड्रेस मांगते हैं।

•यदि आपके साथ कोई साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देता है या देने की कोशिश करता है तो इसकी शिकायत www.cybercrime.gov.in या 1930 पर दें।