January 24, 2025

कोविड-19 से बचाव के लिए नागरिक लें सकते है हैल्पलाईन नंबर की मदद

Palwal/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर प्रकार की मदद देने के लिए हैल्पलाईन नंबर जारी किए गए हैं। इनमें राज्य स्तरीय नंबर के साथ जिला स्तर हैल्पलाईन नंबर भी शामिल हैं। स्टेट हैल्पलाईन नंबर-8558893911 तथा हैल्थ डिपार्टमेंट हैल्पलाईन नंबर- 01275-240022 तथा 108 नंबर पर सहायता ली जा सकती है। साथ ही जिला प्रशासन के हैल्पलाईन नंबर-01275-298051 व 01275-248901 पर भी हर संभव मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है। इन नंबरों पर संपर्क साध कर 24 घंटे सातों दिन मदद ली जा सकती है।