January 26, 2025

आइसीएसई बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, जीवा स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: सोमवार को आइसीएसई बोर्ड ने दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा का बोर्ड परिणाम घोषित किया है। सेक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के सभी छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्कूल के सभी बोर्ड छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर जिले में जीवा स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। दसवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्रों में विज्ञान संकाय से विनय 96.6 प्रतिशत, जय गुप्ता 95.6 प्रतिशत, आत्मन 93.6 प्रतिशत, प्रियांशु शर्मा 93. 3 प्रतिशत के साथ टॉपर रहे। वाणिज्य संकाय से हिमांगी नरूला 93.3 प्रतिशत, गुरूलीन कौर 91 प्रतिशत, दिशिता 90.8 प्रतिशत के साथ टॉपर रहीं।

बारहवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक विज्ञान विषय में समीक्षा कालरा ने 93 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही और वाणिज्य संकाय में गगन कुमार ने 90.5 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम रहा। इसके अलावा दसवीं कक्षा अंग्रेजी के विषय में हर्षिता और इनाक्षी ने 97 अंक, हिमांगी और वंशिका ने 95 अंक, मोक्षा ने 94 अंक, नियति, याहवी, याशिका ने 93 अंक, आत्मन, विनय, कृष्णा जय, इशांत ने 92 अंक, तान्या, प्रियांशु, दिशिता, गुरलीन ने 91 प्रतिशत, ध्वनि ने 90 अंक प्राप्त किए।

इसके अलावा गणित विषय में विनय ने 96 अंक, आत्मन, जय गुप्ता ने 95 अंक, इशांत, प्रियांशु, सानिध्य, नवदीप ने 92 अंक और इनाक्षी ने 90 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा हिन्दी में जय गुप्ता, हिमांगी, इनाक्षी दास, हिमांशु रेधु, काजल, याहवी,
दिशिता, यशवी ने 99 अंक, निलेश, नवदीप, विनय, तनीशा शर्मा, कशिश ने 98 अंक, अंकित, मयंक, रोमन प्रियांशु, जय, ऐंजल, सिया चौधरी, ध्वनि, प्रियांशु शर्मा ने 97 अंक, रबनूर, सानिध्य, हर्षित, हर्ष कुमार, सांची, आरती ने 96 अंक, विनीत, कृष्णा, प्रेरित, प्रज्ञा, याहवी, दक्ष, इशांत ने 95, राधिका, शुभम, याशिका, हर्षिता, वंशिका, भाविका, मोक्षा, अनन्या, कनिष्का, कनिष्का नागर ने 94 अंक, कुनाल, आत्मन, नीयती, चेष्ठा, मीशम हैदर, रूद्र प्रताप, रोनित, गौरव, जीतेश, सृष्टि, वानी ने 93 अंक, तान्या, तनवी, वंशिका, गुरलीन, हर्षित शर्मा ने 92 अंक, आयुष, याशिका, सौम्या, मानित, तान्या, वंशिका, कनक, गीतिका, ख्याति, मयंक ने 91 अंक, मानित कुमार, यशिका, सौम्य, तान्या, वंश, मान्या, चार्वी ने 90 अंक प्राप्त किए।

इसके अलावा सामाजिक विज्ञान में जय गुप्ता ने 97 अंक, विनय, इशांत यादव ने 96 अंक, हर्षिता ने 94 अंक, निलेश, नवदीप, इनाक्षी, हिमांगी, दिशीता ने 93 अंक, सानिध्य ने 92 अंक, रोमन प्रियांशु, हिमांशु, तान्या, प्रियांशु ने 91 अंक, हर्ष कुमार, राधिका, याहवी ने 90 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा विज्ञान में विनय ने 96 अंक, सानिध्य, जय ने 93 अंक, हर्ष, प्रियांशु ने 92 अंक, आत्मन ने 91 अंक, हिमांशु, इशांत, मयंक ने 90 अंक प्राप्त किए। वही कर्मिशियल स्टीज में यशवी ने 96 अंक, श्रेष्ठा, वंशिका, गुरलीन ने 95 अंक, मन्नत, ख्याति ने 90 अंक प्राप्त किए। शारीरिक शिक्षा मे प्रियांशु शर्मा ने 97 अंक, मोक्षा ने 96 अंक, हर्षिता, कुनाल ने 94 अंक, हिमांशु, इशांत ने 93 अंक, इनाक्षी ने 91 अंक, भाविका ने 90 अंक प्राप्त किए।

कम्प्यूटर ऐप्लिकेशंस विषय में विनय ने 100 अंक, रोमन प्रियांशु, हर्ष कुमार ने 99 अंक, आत्मन सिंह, सानिन्ध्य, जय, हिमांगी ने 98 अंक, अकिंत, दिशीता ने 97 अंक, सोम्य, नवदीप ने 96 अंक, निलेश, गौरव ने 95 अंक, हर्षित यादव, राधिका, याहवी ने 94 अंक, कृष्णा, चेष्ठा, मयंक, गुरलीन ने 93 अंक, नियती, मयंक, चैरी ने 92 अंक, वंशिका वर्मा ने 91अंक, पियुश, शुभंम,
आदित्य, याहवी ने 90 अंक प्राप्त किए।

अर्थ शास्त्र विषय में हिमांगी ने 95 अंक गुरलीन, दिशिता ने 93 अंक, श्रेष्ठा ने 91अंक, वंशिका ने 90 अंक, ध्वनि ने 91 अंक, कनिष्का नागर ने 90 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा बारहवीं के विद्यार्थियो ने अंग्रेजी विषय में गगन कुमार ने 92 अंक, समीक्षा, वंशीका ने 91अंक, हर्षिता, सोम्या, स्मृर्ति,अंशुमन ने 90 अंक, इशा यादव ने 90 अंक प्राप्त किए।इसके अलावा हिन्दी विषय में जतिन ने 92 अंक और गणित विषय में समीक्षा ने 92 अंक, गगन कुमार ने 90 अंक प्राप्त किए। वहीं फिजिक्स में समीक्षा ने 93 अंक, कॉमर्स में गगन कुमार ने 90 अंक, जीव विज्ञान विषय में इशा यादव ने 95 अंक प्राप्त किए।

इसके अलावा अकाउंटेंसी विषय में गगन कुमार ने 90 अंक, साइकॉलजी में पलक चौहान ने 95 अंक, पूर्वी ने 91 अंक और शारीरिक शिक्षा में नंदिनी ने 96 अंक मनीष ने 94 अंक, अरिशा राणा, अनिरुद्ध भाटिया, सागर चौहान, इशा यादव ने 92 अंक देवेश बंसल, शुभम, गौतम, कीर्ति भारद्वाज ने 91 अंक, उत्कर्ष, नभ्या, शिवानी, पुष्कर, सक्षम ने 90 अंक प्राप्त किए।
जबकि कम्प्यूटर साइंस में समीक्षा ने 96 अंक, नीशांत ने 92 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा राजनीतिक विज्ञान में पलक ने 95 अंक पूर्वी ने 91 अंक प्राप्त किए और स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव ने सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।