Faridabad/Alive News: सेक्टर-28 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम और द्वितीय कक्षा के छात्रों के लिए एक शानदार सर्कस-थीम वार्षिक समारोह का आयोजन किया। ‘ज़ूफ़ारी सर्कस द ग्रेटेस्ट शो ऑन अर्थ’ विषय पर आधारित यह कार्यक्रम रचनात्मकता, खुशी और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन रहा।
स्कूल के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थी कलाकारों ने जोकर, जादूगर, कलाबाज और रिंगमास्टर बनकर आये हुए अतिथियों और अभिभावकों का दिल जीत लिया। रंग-बिरंगी वेशभूषा, मनमोहक संगीत और बेहतरीन कोरियोग्राफी के साथ छात्रों ने ऐसा प्रदर्शन दिया जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन सिर्फ मनोरंजन का ही नहीं बल्कि आत्मविश्वास, टीमवर्क और रचनात्मकता के मूल्यों का भी उत्सव था। बच्चों के हुनर और उत्साह को देखकर अभिभावक तालियां बजाते हुए गर्व महसूस कर रहे थे।
प्रधानाचार्य नितिन वर्मा ने बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति और शिक्षकगण के सहयोग व मार्गदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के अनुभव बच्चों को आत्मविश्वासी और बहुआयामी व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब शिक्षा कल्पना और प्रेरणा से भरपूर क्रियात्मक गतिविधियों से मिलती है तो परिणाम जादुई होते हैं।