February 25, 2025

किड्स गार्डन प्ले स्कूल में क्रिसमस की धूम

Faridabad/Alive News : तिगांव स्थित किड्स गार्डन प्ले स्कूल में क्रिसमस का पर्व बडी ही धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्हे सांता क्लॉज बेहद ही आकर्षक लग रहे थे। इस मौके पर नन्हे-मुन्हे सांता क्लाजों ने जिगंल बेल जिंगल बेल गाने पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में उनकी अध्यापिका मनीषा भी सांता क्लॉज बनकर आई और उन्होंने नन्हे-मुन्हे सांता क्लाजों व अन्य छात्रों को टाफियां व चाकलेट बांटी।

इस अवसर पर किड्स गार्डन प्ले स्कूल की इंचार्ज सीमा डूडेजा ने सांता क्लाज बनकर आए छात्रों को चाकलेट देकर पुरूस्कृत किया तथा सफल कार्यक्रम के लिए स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।