January 19, 2025

शक्तिपीठ स्कूल में मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार

Faridabad/Alive News : एसजीएम नगर स्थित शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंचकूला के सिविल जज तरूण कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी मोहक ने प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को भारत के संविधान का हवाला देते हुए भारत के धर्मनिरपेक्षता के आधार पर सभी धर्माें का आदर सम्मान करने की प्रेरणा दी। तरूण कुमार वर्मा ने कहा कि विश्व में भारत वर्ष ही ऐसा राष्ट्र है, जहाँ सभी धर्मो का समान रूप से सम्मान है और इसी विशेषता के कारण हम सब यहाँ इकट्ठे होकर क्रिसमस का त्यौहार मना रहे हैं। इस अवसर पर तरूण कुमार वर्मा ने सभी त्यौहारों को समान रूप से मनाने के लिए शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल की प्रशंसा भी की।

अंत में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति आर्या ने मुख्य अतिथि सहित सभी लोगो का धन्यवाद किया ।