Faridabad/Alive News: सेक्टर-28 के डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस का उत्सव मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों द्वारा किया गया जिसमें नन्हें-मुन्ने विद्यार्थी सांताक्लाज़ की वेशभूषा धारण किये हुए ऐसे प्रतीत हो रहे थे मानो साक्षात सांता दो अश्वों की बग्घी पर सवार जिंगलबेल गाते हुए आ रहे हों। इस अवसर पर बाल कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति भी दी।
सांता की वेशभूषा धारण किये हुए बच्चों ने सभी को उपहार भी वितरित किये। छात्रों द्वारा यीशु की जन्मकथा को अत्यंत आकर्षक तरीके से नाटिका के रूप में मंच पर प्रस्तुत किया गया। इसमें विद्यार्थियों की अभिनय कला की परिपक्वता साफ़-साफ़ नजर आ रही थी।
इस अवसर पर विचित्र वेशभूषा नामक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने मरियम, सांताक्लाज़, ईसा मसीह आदि की भूमिका को प्रस्तुत किया। इन रंग-बिरंगे वस्त्रों से सजे छात्र-छात्राएं सभी को शान्ति का सन्देश दे रहे थे।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन वर्मा ने अपने उत्साहपूर्ण शब्दों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया तथा परस्पर प्रेम एवं भाई-चारे का सन्देश देते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उनके इसी सन्देश के साथ सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकवृन्द ने तालियों की करतल ध्वनि से उनका अभिवादन किया और कार्यक्रम को समाप्ति की ओर अग्रसर किया।