December 28, 2024

क्रिस गेल ने तोड़ा अपना ही टी-20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Dhaka/Alive News : बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL2017) के फाइनल में कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल ने इतने छक्के बरसाए कि अपना ही टी-20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा दिया. एक चैनल के अनुसार  38 साल के गेल ने रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते नाबाद 146 रन ठोक डाले. 69 गेंदों की पारी में गेल ने 18 छक्के उड़ाए. उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत रंगपुर राइडर्स ने 20 ओवर में 206/1रन बना डाले और ढाका डायनामाइट्स से यह खिताबी मुकाबला 57 रनों से जीत लिया. रंगपुर राइडर्स टीम बीपीएल में पहली बार चैंपियन बनी.

इससे पहले टी-20 की ओर पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड गेल के ही नाम था. गेल ने आईपीएल-2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रनों की करिश्माई पारी में 17 छक्के जमाए थे.

टी-20: एक पारी में सर्वाधिक छक्के, गेल हैं छाए
1. क्रिस गेल (रंगपुर राइडर्स) -18 छक्के, 2017
2. क्रिस गेल (आरसीबी)- 17 छक्के, 2013
3. ग्राहम नेपियर (एसेक्स)- 16 छक्के, 2008
4. दसुन शनाका (सिंघलीज)- 16 छक्के, 2016
5. क्रिस गेल (सॉमरसेट)- 15 छक्के, 2015

क्रिस गेल ने इस दौरान न्यूजीलैंड के धुरंधर ब्रेंडन मैक्कुलम के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 201 रन जोड़े. मैक्कुलम ने 43 गेंदों में 51 रन बनाकर उनका साथ निभाया. मैक्कुलम के बल्ले से 3 छक्के निकले. यानी रंगपुर की पारी में कुल 21 छक्के लगे. इसके साथ ही किसी टीम की ओर से टी-20 की एक पारी सर्वाधिक छक्के लगने का रिकॉर्ड बराबर हो गया. 2016 में वेस्टइंडीज और 2013 में आरसीबी की तरफ से एक पारी में इतने ही छक्के लगे थे.

टी-20: एक पारी में सर्वाधिक छक्के का टीम रिकॉर्ड
1. रंगपुर राइडर्स- 21 छक्के (206/1रन) 2017
2. आरसीबी- 21 छक्के (263/5 रन) 2013
3. वेस्टइंडीज- 21 छक्के (245/6 रन), 2016

इसके साथ ही गेल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान टी-20 में अपने 11,000 रन भी पूरे कर लिये. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे एकमात्र क्रिकेटर हैं. मजे की बात है कि टी-20 में गेल के अलावा किसी बल्लेबाज ने 10,000 का आंकड़ा छुआ है.

टी-20 करियर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. क्रिस गेल (2005-2017): 320 मैच, 314 पारी, 11056 रन
2. ब्रेंडन मैक्कुल (2005-2017) 309 मैच, 304 पारी, 8526 रन
3. किरोन पोलार्ड (2006-2017) 399 मैच, 359 पारी, 7816 रन

टी-20: गेल के शतकों के आसपास भी कोई नहीं
गेल की टी-20 में यह 20वां शतक रहा. हाल ही में उन्होंने बीपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में 19वां शतक जमाया था. तब उन्होंने नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी. टी-20 में शतक की बात करें, तो कोई भी बल्लेबाज गेल के करीब नहीं ठहरता. माइकल क्लिंगर (7) , ल्यूक राइट (7) और ब्रेंडन मैक्कुलम (7) के शतकों को जोड़ दें, तो तब जाकर शतकों की संख्या 21 होती है.

क्रिस गेल: पहले बल्लेबाज, यहां-यहां 100 छक्के लगाए
आईपीएल- 265 छक्के
सीपीएल – 126 छक्के
बीपीएल – 107 छक्के
टी-20 इंटरनेशनल – 103 छक्के

टी-20 के फाइनल में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज
115* – ऋद्धिमान साहा, किंग्स इलेवन पंजाब v केकेआर, 2014
109* – सुरेश रैना, चेन्नई सुपर किंग्स v केकेआर, 2014
106 – ब्रैड हॉग, विक्टोरिया v न्यू साउथ वेल्स 2006
146* – क्रिस गेल, रंगपुर v ढाका, 2917