January 22, 2025

सराय सरकारी स्कूल में हुआ बाल दिवस का आयोजन

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बाल दिवस

Faridabad/Alive News : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस और गाइड्स ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में बाल दिवस पर जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय में प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने बाल दिवस पर आधारित प्रश्नोत्तरी, भाषण और पोस्टर मेकिंग द्वारा भारत के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू के बच्चों के प्रति वात्सल्य के विषय में चर्चा भी की।

विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि 14 नवंबर हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस भी है। बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं कला उत्सव, कल्चरल फेस्ट, बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी, डाइट तथा बाल कल्याण परिषद तथा अन्य सरकारी और निजी संस्थाओं एवं विभागों के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं। फिर भी देश में बहुत से बच्चे अभी भी बाल श्रम, शोषण, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बाल विवाह, नशीली वस्तुओं का सेवन आदि कुप्रथाओं से पीड़ित हैं इन सभी बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है।

आज हमें यह सोचने की आवश्यकता है कि आजादी के इतने वर्षों के पश्चात भी कई बच्चे बाल मजदूरी और शोषण का शिकार हैं। कई बच्चों को ठीक से खाना नहीं मिलता है। हमें बच्चों को बाल तस्करी, बाल विवाह, यौन शोषण, नशा, ड्रग्स और बाल श्रम जैसी बुराइयों से बचाने के साथ यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। हम सब मिलकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करें क्योंकि हम बच्चे ही देश का भविष्य हैं। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा, प्राध्यापिका गीता, सुशीला, धर्मपाल सहित सभी अध्यापकों ने बाल दिवस पर पोस्टर बनाने वाले सभी विद्यार्थियों तथा सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए नशे से दूर रहने का आग्रह किया।