December 27, 2024

राजकीय महाविद्यालय के अंतर्जिला विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने जीते पुरस्कार

Faridabad/Alive News: राजकीय महिला महाविद्यालय में 29 व 30 जनवरी 2024 को अंतर्जिला विज्ञान प्रदर्शनी 2024 का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में पलवल तथा फ़रीदाबाद के लगभग 14 अलग-अलग महाविद्यालय से विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों जैसे जूलोजी, बोटनई, रसायन विज्ञान, भौतिकी, ज्योग्रफ़ी व कम्प्यूटर आदि विषयओं में अपने मॉडल प्रस्तुत किए। इस प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि CSIR-NISCPR की डायरेक्टर डॉ. रंजना अग्रवाल रही तथा उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भारत की वैज्ञानिक विरासत को समझते हुए भविष्य में विज्ञान को पढने तथा समझने के लिए प्रेरित किया।

अंतिम परिणामों में पं. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद ने जूलोजी और मनोविज्ञान सेक्शन में अपने मॉडल “A.I. इन हेल्थकेयर” तथा “स्ट्रेस मैंनेजमेंट” में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और हिसार में 05 और 06 फ़रवरी को होने वाली राज्यस्तरीय प्रदर्शनी के लिए क्वालीफ़ाई किया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय ने रसायन विज्ञान में भी त`तीय पुरस्कार प्राप्त किया। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा राज्यस्तरीय प्रदर्शनी के लिए शुभकामनाएं दीं ।

मॉडल को बनाने और विद्यार्थियों को गाइड करने में महाविद्यालय के विभिन्न प्रोफ़ेसर जैसे डॉ. शालिनी मल्होत्रा, डॉ. अनुराधा, डॉ. विवेक आनन्द, डॉ. मर्यादा गर्ग, डॉ. सुरेश, डॉ. निशा तेवतिया, डॉ. कंचन जामिर, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. प्रियंका पराशर व डॉ. ललिता चौधरी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे ।