November 18, 2024

सरकारी स्कूल के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

Palwal/Alive News : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल (कैम्प) द्वारा 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के आज तीसरे दिन स्वयं सेविकाओं ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी राज रानी के नेतृत्व में निकाली गई रैली को विद्यालय की प्राधानाचार्य श्याम सुंदरी तायल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में स्वयं सेविकाओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या बंद करो, बेटी को मरवाओगे तो बहू कहां से लाओगे आदि नारे लगाकर समाज को जागृत किया। जागरूकता रैली आगरा चौक से जवाहर नगर कैम्प होते हुए देवीलाल पार्क में गई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्राओं ने देवीलाल पार्क में सफाई की।

सांय सत्र में दंत चिकित्क हितेश बंसल ने स्वयं सेविकाओं दांतों से संबंधित जानकारी प्रदान की। उन्होंने दांतों की सफाई, दांतों से जुडी बीमारियां और उनके उपचार भी बताए।

इस अवसर पर पीटीआई इंदु बाला, पीटीआई रेनू बाला, हिंदी की लेक्चरर अनीता मनोचा, अंग्रेजी के लेक्चरर संजीव सिंगला तथा रिटेल कोर्स के अध्यापक महेश चौहान भी मौजूद थे।