January 23, 2025

बच्चों को किसी न किसी खेल में भाग लेना चाहिए क्योंकि पहला सुख निरोगी काया: एसडीएम 

Faridabad/Alive News: 60 फुट रोड़, जवाहर कॉलोनी स्थित सीनियर श्री राम स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे बड़खल एसडीएम पंकज सेतिया,चेयरपर्सन अमृता ज्योति, डायरेक्टर गुरप्रीतकोर, प्रिंसिपल विक्रम सिंह राठौर, सीनियर सोसायटी मेंबर जगदीप ग्रोवर, वॉइस प्रिंसिपल हेमनत भवेजा एवं वॉइस प्रिंसिपल ज्योति कोहली व मोहित अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में 12वीं में स्कूल टॉप करने वाले हर्षित गोयल (नॉन्मेडिकल) व वैष्णवी (कॉमर्स) को 11-11हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने कहा कि खेलकूद, संगीत, नृत्य कार्यक्रम से बच्चों में प्रतियोगिता की भावना के साथ साथ बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक विकास होता है। प्रतियोगिताओं के बीच पुरस्कार के रुप में छात्र छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया जाता है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है।

वही बच्चों ने आजादी के 75 वीं अमृत महोत्सव के तहत योगा, सेल्फ डिफेंस और अन्य देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। वही बड़खल sdm पंकज ने पिलाने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग आजादी की अमृत महोत्सव में अपना योगदान दें और अपने घर, दफ्तर सभी जगह पर तिरंगा लहरा कर लोगों को जागरूक करें और सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों को किसी ना खेल में भाग लेते राहेना चाहिए, ताकि उनमें शिक्षा के विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी होता रहे। क्योंकि पहला सुख निरोगी काया है

सीनियर श्री राम स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम राठौर का कहना है कि आज स्कूल में आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के तहत स्कूल में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किएl  इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करना है। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।