November 21, 2024

बच्चे आगे बढ़े और राष्ट्र को मजबूत करें: रेणु भाटिया  

रेणु भाटिया, बड़खल उपमंडल से तहसीलदार नेहा शरण (एचसीएस), स्कूल की डायरेक्टर गुरप्रीत कौर, प्रिंसिपल विक्रम सिंह राठौर, वाइस प्रिंसिपल ज्योति कोहली ने दीप प्रज्वलित कर दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ

Faridabad/Alive News : बच्चे भारत का भविष्य है, बच्चे आगे बढ़े, मजबूत हो, राष्ट्र को मजबूत करें, स्वयं को मजबूत करें। यह वाक्य हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने जवाहर कॉलोनी 60 फीट रोड स्थित सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल के प्रांगण में वीरवार को आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचकर बतौर मुख्य अतिथि कहे।

मुख्य अतिथि रेणु भाटिया, बड़खल उपमंडल से तहसीलदार नेहा शरण (एचसीएस), स्कूल की डायरेक्टर गुरप्रीत कौर, प्रिंसिपल विक्रम सिंह राठौर, वाइस प्रिंसिपल ज्योति कोहली ने दीप प्रज्वलित कर दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में दूसरे दिन कक्षा छठी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की, स्पोर्ट्स-डे थीम, रस्सा कस्सी, फुटबॉल, दौड़ और डांडिया की प्रस्तुति दी। खेल की शुरुआत स्कूल की सोसाइटी के सीनियर सदस्य जगदीप ग्रोवर ने मशाल जलाकर किया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति को अतिथियों ने खूब सराहा। खेल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को मैडल व सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेणु भाटिया ने कहा कि स्वास्थ्य बिगड़ने का कारण है बच्चों द्वारा वर्जिश न करना। बच्चे जब बचपन से ही खेलों में रुचि रखते हैं और खेलों की तरफ अपना रूझान करते हैं तो इससे उनका शारीरिक और मानसिक तनाव कम होता है, खेल से अपने आप ही शरीर की वर्जिश होती है और शरीर स्वस्थ रहता है।

स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम सिंह राठौर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल ने दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में काफी रोमांचक और हेल्दी कार्यक्रमों का आयोजन किया। वीरवार को छठी से दसवीं तक के विधार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास होता है और साथ साथ उनकी खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का स्कूल द्वारा प्रयास किया जाता है।

यह भी पढ़ें : सीनियर श्रीराम स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल और सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. अमृता ज्योति, डायरेक्टर गुरप्रीत कौर, वाइस प्रिंसिपल ज्योति कोहली, हेमंत बवेजा ने सभी विजेता टीम और प्रतिभागी खिलाड़ियों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।