December 23, 2024

127वीं जयंती पर चाचा नेहरू को बच्चों ने किया याद

Faridabad/Alive News : मलेरना रोड़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में सोमवार को बाल दिवस की धूम रही। नन्हे-मुन्ने बच्चे चाचा नेहरू का रूप धारण करके विद्यालय आए और तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गौरतलब है कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन की 127वीं वर्षगांठ थी। कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

14-nov-photo-9

एल.के.जी. के तथा यू.के.जी. के छात्रों ने चाचा नेहरू के विषय में अपने विचार प्रकट किए। अदिति, धानी, दीक्षा, रजत, अंशु आदि बच्चों ने चाचा नेहरू के ऊपर कविताएं सुनाई तथा भाषण दिए। ऐंजिल, स्नेहा तथा निशा ज्योति द्वारा कविताएं सुनाई गई। कक्षा दूसरी से दीपांशु, गौरव तथा शुभम दीक्षित यू.के.जी. से तथा कार्तिक नर्सरी से चाचा नेहरू बनकर आए।

कक्षा प्रथम से सारिका, सुजैन, विशाल, आशी, स्वाति, भूमिका तथा कक्षा दूसरी से लोकेश, वैष्णवी, रीतिका, विनय, रीतू, दीपांशु, भक्ति, अर्पिता आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ. राजकिशोर सिंह नेगी ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी एवं नेहरू के जीवन से सीख लेने को प्रेरित किया। मंच का संचालनज्योति विरमानी ने किया।

इस अवसर पर श्वेता सक्सेना, संतोष, नीरज गहलौत, सीमा कंवल, नीतू अग्रवाल, प्रीति अरोड़ा, कृष्णा शर्मा, कविता शर्मा, बबीता आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।