January 9, 2025

तानसेन ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुत

Faridabad/Alive News : नगर निगम सभागार में तानसेन संगीत महाविद्यालय फरीदाबाद द्वारा ‘अभिव्यक्ति’ का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय व पाश्चात्य संस्कृति का अदभुत संगम देखने को मिला। बच्चों की प्रस्तुति देखते ही बन रही थी। इनका हौसला बढ़ाने के लिए उनके माता-पिता, दादा-दादी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

इसके पहले मुख्यातिथि उद्योगपति एस.एस बांगा, मीनू बांगा, एशियन अस्पताल के सीएमडी पदमश्री डॉ. एन के पांडेय, प्रशांत पांडेय, एसीपी क्राइम राजेश चेची, डांस इंडिया डांस फेम कमलेश पटेल ने मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना की प्रस्तुति की। इस कार्यक्रम में करीब 150 बच्चों भाग लिया। दिव्यांग डांस स्टार डीआईडी फेम कमलेश पटेल की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रदर्शनी का सभी ने अवलोकन किया।