December 28, 2024

जे.एस स्कूल में ‘मदर्स डे’ पर बच्चों ने मन की भावनाओं को रंगो से चित्रित किया

Faridabad/Alive News  : एक मां ही अपने बच्चें की प्रथम शिक्षिका होती है, इसलिए हर बच्चे के लिए उसकी मां से बढक़र कुछ नही होता। इसी उद्देश्य से नंगला खेड़ी गांव स्थित जे.एस स्कूल में हर्षोल्लास के साथ ‘मदर्स डे’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अपनी मन की भावनाओं को रंगो के माध्यम से चित्रित किया। तो वहीं बच्चों ने ‘मेरी मां’ गाने को नृत्य के माध्यम से मां को डेडिकेट किया। प्रस्तुति ऐसी दिल छू लेने वाली थी, जिससे दर्शको की भी आंखे नम हो गई।

बच्चों ने अपनी मां के प्रति प्रेम और सम्मान को कविताओं के माध्यम से प्रस्तुति किया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल पिंकी सिंह ने बच्चों को ‘मदर्स डे’ की शुभकामनाय दी। उन्होंने कहा की एक बच्चे के निर्माण में उसकी मां का सबसे  बड़ा योग्दान होता है| इसलिए हमारा भी फ़र्ज़ बनता है इस दिन को मां के समर्पण के रूप में मनाया जाए, जो एक मां हमेशा याद रखे|