January 23, 2025

शतरंज खेल प्रतियोगिता में फरीदाबाद स्कूल के बच्चें रहे अव्वल

Faridabad/Alive News: अंबाला कैंट, जगाधरी रोड स्थित भारतीय पब्लिक स्कूल में आयोजित स्टेट अंडर-11 प्राइमरी स्कूल टूर्नामेंट में फरीदाबाद की शतरंज टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने विजेता टीम के सभी बच्चों को बधाई दी और कहा कि यह बच्चे इसी प्रकार मेहनत और लग्न से प्रयास करते रहेंगे, तो आगे चलकर पूरे देश का नाम रोशन करेंगे।

फरीदाबाद अंडर-11 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्राइमरी स्कूल सेंट जोसेफ एनएच 5 से देव प्रताप, एमवीएन स्कूल सेक्टर-17 से आरव गुलिया, एमआरआईएस स्कूल सेक्टर 21 सी से चिरायु प्रांजल एवं एमडीपीएस स्कूल सेक्टर-87 से भाविन सौरोट आदि शामिल रहे।