January 5, 2025

डायनेस्टी स्कूल के बच्चों ने किया अनाथालय का भ्रमण

Faridabad/Alive News: सेक्टर-28 के डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों ने अनाथालय का भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में सहानुभूति और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल नितिन वर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल बच्चों को अच्छी शिक्षा देना नहीं है, बल्कि उन्हें एक बेहतर इंसान भी बनाना है। वह चाहते हैं कि उनके विद्यार्थी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का अहसास करें और दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहें।

इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अनाथालय में रहने वाले बच्चों से मुलाकात की और उन्हें उपहार दिए। इस अनुभव ने विद्यार्थियों को जीवन के प्रति जिम्मेदारी और मानवता के मूल्यों के बारे में सिखाया।

महात्मा गांधी के शब्दों के अनुसार, “सच्ची शिक्षा वह नहीं जो किताबों से प्राप्त होती है, बल्कि वह है जो हमें जीवन के वास्तविक अनुभवों से मिलती है। स्कूल ने महात्मा गांधी के शब्दों का अनुसरण करते हुए इस भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों में वास्तविक शिक्षा देने का प्रयास किया है।