January 26, 2025

छात्रों को कानूनी पुस्तक भेटकर किया जागरूक

Palwal/Alive News : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव मोना सिंह के मार्गदर्शन में गुरुवार को डीजी खान हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत, देवेंद्र वत्स व पैराविधिक सेवक सुंदर लाल सैनी द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

शिविर में पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को नालसा योजनाओं, सडक़ सुरक्षा एक जीवन व पर्यावरण बचाओ सम्बन्धी जागरूकता अभियानों के अंतर्गत बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, मानसिक रोगियों, एसिड पीडिताओं, श्रमिकों, नशा उन्मूलन व गरीबी उन्मूलन सम्बन्धी जरूरतमंद के विशेष अधिकारों तथा उन्हें वाहन चलाने के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ड्राईंविंग लाईसेंस सहित वाहन का बीमा, पंजीकरण व प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र रखने, आबादी क्षेत्र व सडक़ दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र में गाडी धीरे चलाने, सडक़ संकेतों पर ध्यान देने, एम्बुलेंस को रास्ता देने, शराब पीकर गाडी न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, गलत ढंग का हार्न न बजाने, सडक़ पर लापरवाही से वाहन न चलाने, सिग्नल न तोडने, वाहनों की नम्बर प्लेट व रिफ्लेक्टर का प्रयोग करने, अवैध कट पर न चलने, वाहनों को अतिभार न भरने, स्कूल बसों में बच्चों को बिठाने व उतारते समय सावधानी बरतने, विपरीत दिशा में न चलने, ट्रिपल राईडिंग न करें, तेज रफ्तार से न चलें, स्पीड ब्रेकर जम्प न करें, अवैध पार्किंग से बचने, ड्राईंविंग से किसी को क्षति न पहुंचाने व सडक़ दुर्घटना पीडित को प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराने व ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने तथा सडक़ पर संयम व शिष्टाचार से चलने के लिए यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि मोटरयान अधिनियम के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन कानूनी अपराध है, जिसके लिए सज़ा व भारी जुर्माना भी किया जा सकता है। यातायात नियमों व पर्यावरण संरक्षण का पालन हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, सडक़ पर दूसरों के जीवन से खिलवाड न करें। शिविर में पैनल अधिवक्ता देवेंद्र वत्स ने यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम, प्राधिकरण व स्थायी लोक अदालत की सम्पूर्ण सेवाओं, हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया। शिविर में छात्रों को कानूनी पुस्तकें भेंट की गई। शिविर में प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र सिंह रावत ने भी सडक़ सुरक्षा से जुडे यातायात नियमों व अपने अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। शिविर में ज्योत्सना दुआ, पुष्पा देवी, कंचनबाला, वीणा कुमारी, राकेश गुप्ता, प्रमोद कौशिक, जोगेंद्र सिंह, देवराज आदि शिक्षकगण भी मौजूद थे।