Faridabad/Alive News : विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सेक्टर-15ए में आयोजित वार्षिकोत्सव उमंग तरंग जश्र-ए-बचपन के माध्यम से बच्चों को अपने अभिभावकों के प्रति दायित्व को निभाने की सीख मिली। सर्वप्रथम बच्चों ने मां शारदा वंदना प्रस्तुत की।
तत्पश्चात बच्चों ने मुख्य आकर्षण प्रेरणा सीख जिंदगी की नृत्य नाटिका का सफल मंचन किया। इस नृत्य नाटिका के माध्यम से बच्चों ने एक और दर्शाया कि किस प्रकार अभिभावक अपना सब कुछ लगाकर बच्चों के प्रति अपने फर्ज को पूरा करते हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह भी दिखाया कि बच्चों को भी अपने माता-पिता के प्रति दायित्व को पूरी लगन एवं ईमानदारी से निभाना चाहिए।
प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने बच्चों को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों एवं शानदार प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में हर बच्चे का कर्तव्य है कि वह अपने माता-पिता के प्रति आदर भाव रखें व उनके प्रति अपने दायित्व को इमानदारी से निभाएं।