Faridabad/Alive News: धीरज नगर स्तिथ मानव संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास से पशु दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डा. योगेश शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि मनुष्य के जीवन को समृद्ध व खुशहाल बनाने में पशु बहुत ही बहुत अहम भूमिका निभाते है।
परंतु कुछ स्वार्थी इंसानों द्वारा पशुओं पर ना केवल अत्याचार किए जाते हैं, बल्कि अंधाधुंध शिकार के कारण उनकी प्रजातियां भी कई पतन का शिकार हो रही हैं। इसी संबंध में शनिवार को मानव संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों ने धूमधाम से पशु दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया। इस दौरान स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को न केवल पशुओं के सहयोग के बारे में बताया गया, बल्कि उनका मनुष्य के जीवन में पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन भी करवाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को लुप्त हो रही पशु प्रजाति को बचाने के लिए जागरूक किया गया और उनका प्रकृति संतुलन में सहयोग के बारे में जानकारी दी गई।