Faridabad/Alive News: गुप्त सुचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने डबुआ पाली रोड पर अवैध रूप से चल रही दो डाइंग यूनिट पर छापेमारी की है। दो डाइंग यूनिटों ने प्रदूषण विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया हुआ था।
प्रदूषण विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र की सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, बृजेश कुमार व प्रधान सिपाही प्रभु दयाल, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड फरीदाबाद एसडीओ ओमवीर सिंह तथा बिजली विभाग पाली सब डिवीज़न के जेई रविंद्र सिंह की संयुक्त टीम ने उपरोक्त दोनों डाइंग यूनिटों का निरीक्षण किया।
टीम को निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जेकेएम टैक्सटाइल प्लॉट नंबर 4 तथा शंकर डाइंग डबुआ पाली रोड द्वारा प्रदूषण विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया हुआ है। इनके द्वारा लकड़ी का उपयोग करके भटिया चलाई जा रही हैं तथा कपड़े की रंगाई के लिए पानी का उपयोग करके सीवर लाइन में डाला जा रहा था।
इस संबंध में ओमवीर सिंह एस.डी.ओ. पोलूशन कंट्रोल बोर्ड फरीदाबाद द्वारा दोनों डाइंग यूनिटों मौका पर ही नोटिस जारी किया गया। इसके नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।