December 20, 2024

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

Faridabad/Alive News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की टीम द्वारा कस्बा पिनंगवा में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से प्रतिबंधित दवाइयां और कफ सिरप बरामद हुई जिसे मेडिकल ऑफिसर ने कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक सूचना के आधार पर उडनदस्ता रेवाडी और ड्रग्स कंट्रोल आफिसर नूह की संयुक्त टीम द्वारा भारत मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। मेडिकल स्टोर संचालक जावेद पुत्र इस्माईल निवासी मुढैता थाना पिनगंवा के पास कोई लाइसेंस नही मिला। मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित कफ सीरफ व नशीली दवाइयां मिली।

अधिकारियों के मुताबिक ओनीरेक्स सीरफ 30 शीशी, 18 पत्ता एलप्रेक्स टेबलेट व 9 पत्ता रोक्सीवैल के मिले। उपरोक्त प्रतिबंधित दवाओं को अमनदीप चैाहान ड्रग्स कंट्रोल आफिसर नुंह द्वारा सील करके कब्जे में लिया और मैडिकल स्टोर को भी सील किया गया। अमनदीप चैाहान ड्रग्स कंट्रोल आफिसर नुंह ने बताया कि आगामी कार्यवाही नियमानुसार कार्यालय पहुचंकर अमल में लाई जाएगी।