December 24, 2024

मुख्यमंत्री ऑनलाइन करेंगे दो उप स्वास्थ्य केन्द्रों का उद्घाटन

Faridabad/Alive News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीरवार को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली के तहत वर्चुअल शहरी स्वास्थ्य केन्द्र मेवला महाराजपुर भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र कांवरा कलां और उप स्वास्थ्य केन्द्र पलवली उद्घाटन करेंगे।

डीसी विक्रम सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के कर-कमलों से, ऊर्जा एवं भारी उद्योग विभाग भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा अनिल विज लोकार्पण समारोह में सरकार की आनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली के तहत वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे। जबकि बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव विधायक राजेश नागर की गरिमामयी उपस्थिति में वीरवार को 11 मई, 2023 को लोकार्पण समारोह सम्पन्न होगा।