December 24, 2024

मुख्यमंत्री ने जेई संदीप को सस्पेंड करने के दिए आदेश

Faridabad/Alive News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहर में सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से न करवाने पर नगर निगम के जेई संदीप को ससपेंड करने के आदेश दिए । साथ ही नई टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को वाईएमसीए में शहर की सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक में नगर निगम, एचएसवीपी, एफएमडीए सहित अन्य विभाग अधिकारी शामिल थे।

शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नगर निगम में डिवीजन स्तर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत नई टीम गठित करने के लिए निर्देश दिए। नई टीम में पांच एसडीओ व अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए अपनी गाड़ियां, डंपर, जेसीबी व अन्य संसाधन तुरंत जुटाकर नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नैनपाल रावत, उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवासन, एचएसवीपी प्रशासक डॉ. गरिमा मित्तल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।