March 26, 2025

मुख्यमंत्री जी बुजुर्गो की भी सुनो! पेंशन बनवाने के लिए कार्यालय – कार्यालय भटक रहे बुजुर्ग

Faridabad/Alive News: परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड में जन्मतिथि या नाम गलत हाेने के कारण पात्र बुजुर्ग सम्मान भत्ता (पैंशन) बनवाने के लिए कार्यालय – कार्यालय भटक रहे हैं। ऐसे में बुजुर्ग समाज कल्याण विभाग और सेक्टर -12 स्थित लघु सचिवालय के चक्कर काट रहे हैं।

बुजुर्गो का आराेप है कि उन्हें कार्यालय से काेई सही जानकारी नही दे रहा। दस्तावेज में गलती बताकर सीधा घर भेज दिया जाता है। सेक्टर -15ए स्थित समाज कल्याण कार्यालय में बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशन बनवाने के लिए भटक रहे हैं।

पेंशन बनवाने आए सेक्टर-24 निवासी शाहिदा ने बताया कि आधार कार्ड और पहचान पत्र के अनुसार उनकी उम्र 61 वर्ष है, जबकि परिवार पहचान पत्र में उम्र 58 वर्ष दिखाई गई है। जिससे पेंशन नहीं बन पा रही है। वहीं, बल्लभगढ़ सुभाष कालाेनी की रहने वाली प्रेमवती की उम्र और नाम आधार कार्ड तथा परिवार पहचान पत्र में गलत है। जिससे पात्र हाेने के बाद भी उन्हें बुजुर्ग सम्मान भत्ता नहीं दिया जा रहा। लागाें की मागं है कि समाज कल्याण कार्यालय में ही कैंप लगाकर दस्तावेजाें की गलतियाें काे दूर किया जाए।

क्या कहना है बुजुर्ग का
उम्र 72 वर्ष हाे गई है। लेकिन अभी तक पेंशन नहीं बन पाई है। बार – बार कार्यालय के चक्कर काटकर थक चुका हूं। यहां काेई सुनवाई नहीं करने वाला नही है। घर में बेटा दिव्यागं है। आय का काेई दूसरा स्त्राेत नहीं है। यदि पेंशन बन जाएगी, ताे बहुत मदद मिलेगी। बाहर दुकानाें पर एजेंट पेंशन बनाने के लिए 5 हजार रुपए मांगते हैं।
-प्रमाेद कुमार पांडेय, सेक्टर-30 फरीदाबाद।