November 27, 2024

फरीदाबाद में मुख्यमंत्री ने जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ का किया उद्घाटन

Faridabad/Alive News : बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ का उद्घाटन करने फरीदाबाद सेक्टर-15 पहुंचे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि उन्हें अपने नाम के साथ-साथ ‘कमल’ को भी याद रखना है। आमजन तक पहुंचकर जनसंपर्क करना है और सरकार की सभी नीतियों का जरूरतमंद व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, रोहतक हुए पंचकूला कार्यालय क्षेत्रीय कार्यालय के तौर पर भी कार्य करेंगे। उन्होंने कम समय में कार्यालय तैयार करने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

वह पार्टी की उपलब्धियां जनता के बीच लेकर जाएंगे। प्यासा कुएं के पास जाता है ये कहावत है लेकिन हम कुएं को प्यासे के पास लेकर जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 69 लाख लोगों का डाटा पीपीपी के जरिये सरकार के पास है। 1,80,000 वार्षिक से कम आय वाले परिवार को आयुष्मान भारत का लाभ भी देंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दस लाख नए परिवारों को बीपीएल योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेज 3, 4 के कैंसर मरीजों को हमने 2500 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने की घोषणा की है और थैलेसीमिया के मरीजों को भी हम मदद करते हुए 2500 रुपए पेंशन देंगे।

इस अवसर पर संगठन के महामंत्री रविंदर राजू, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव के विधायक राजेश नागर, पृथला के विधायक नयनपाल रावत, होडल के विधायक जगदीश नागर, पटौदी के विधायक सत्यपाल जोरावत, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना, हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया, महासंपर्क अभियान के प्रमुख सन्दीप जोशी, निवर्तमान मेयर सुमन बाला, निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, निवर्तमान डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, आर. एन सिंह, मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर मुकेश वशिष्ठ, मिडिया प्रभारी विनोद, हुकम सिंह भाटी, राजीव जेटली, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा, सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरब, सह मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, मीरा तोमर, सोहनपाल छोकर, शेर सिंह भाटिया, मूलचंद मित्तल, नरेंद्र जैन, अभिषेक देशवाल, प्रोफेसर दुर्गेश शर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के कई गणमान्य नागरिक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।