January 23, 2025

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण

Faridabad/Alive News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वीरवार को ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली के तहत लोगों को सम्बोधित करते हुए घोषणा की है कि अब कैंसर व अन्य दो रोगों के रोगियों की तर्ज पर 55 प्रकार की अन्य बीमारियों के प्रदेश में करीब आठ हजार रोगियों को भी 2750 रुपये की धनराशि हर महीने प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्थानीय शहरी स्वास्थ्य केन्द्र मेवला महाराजपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र कांवरा कलां और उप स्वास्थ्य केन्द्र, पलवली के उद्घाटन समारोह को आन लाइन सम्बोधित कर रहे थे। लोकार्पण समारोह में भारत सरकार के ऊर्जा एवं भारी उद्योग विभाग भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर लोकार्पण समारोह में आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली के तहत जुड़े। जबकि विधायक सीमा त्रिखा ने शहरी स्वास्थ्य केन्द्र मेवला महाराजपुर और विधायक राजेश नागर ने लगभग 50 लाख रुपये की धनराशि से आधुनिक तकनीकी से बने उप स्वास्थ्य केन्द्र कांवरा कलां व उप स्वास्थ्य केन्द्र पल्लवली का लोकार्पण किया।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि अस्पताल कोई छोटा या बड़ा नहीं होता जहां पर बेहतर इलाज और नया जीवनदान मिल रहा हो वह स्थान बहुत पवित्र होता है। आज ऐसे ही स्थान का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होने जा रहा है। इसका निर्माण लगभग 10 करोड़ की लागत से हुआ है। अभी यह 30 बेड का अस्पताल है और आने वाले समय में इसे 50 बेड का कर दिया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, कैंसर स्टेज-3 एवं 4 के मरीजों को ढाई हजार में पेंशन लगाने का काम किया है।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में पल्लवली गांव के आसपास के करीब एक दर्जन गांवों के लोगों को और कांवरा कला के आसपास के करीब आधा दर्जन गावों के लोगों को बेहतर तरीके से बीमारियों के इलाज के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वहीं अब इस इलाके के करीब डेढ़ दर्जन गावों के लगभग 25 हजार लोगों के लिए लैबटेस्टिगं की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के इलाज के लिए 550 प्रकार की दवाइयां मुफ्त इलाज योजना के तहत फ्री में दी जा रही है।

कांवरा कला में के सरपंच कृष्ण कुमार ने आए हुए सभी महानुभावों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। वहीं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं और जन कल्याणकारी स्कीमों विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उद्घाटन समारोहों में भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, डीसी विक्रम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, डिप्टी सीएमओ डॉ गजरान, एसएमओ खेड़ी कला डा हरजिन्द्र सिंह, डा वन्दना, पीडब्लूडी बीएण्डआर के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार अजय कुमार, जिला पार्षद सन्दीप भाटी सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।