January 24, 2025

जब सेट पर रो पड़ी ‘छोटी आनंदी’, ली शो से विदाई

मुंबई 5 अप्रैल : छोटी आनंदी यानी अविका गौर ने शो ‘ससुराल सिमर का’ छोड़ दिया है। वे पांच साल से इस शो को कर रही थीं। हाल ही में उन्होंने इसके लिए लास्ट एपिसोड शूट किया। इस दौरान सेट पर वे रो पड़ीं। अविका ने बातचीत के दौरान कहा कि यह पहला मौका है, जब वे और उनके को-स्टार्स बिना ग्लिसरीन के रो रहे हैं। केक काटकर ली शो से विदाई…

avika-gor_1459840071
– अविका ने सेट पर एक छोटी सी केक कटिंग सेरेमनी कर शो से विदाई ली।
– इस दौरान उन्होंने बताया कि वे शो को काफी मिस करने वाली हैं।
– उन्होंने कहा, “यह जर्नी काफी अच्छी रही और से शो से जुड़े खूबसूरत लम्हें हमेशा याद आएंगे।”
– बता दें कि 30 अप्रैल को वे इस शो में आखिरी बार नजर आएंगे। उन्होंने इसी एपिसोड की शूटिंग हाल ही में की है।