December 23, 2024

चेतना सोसाइटी ने दिव्यांग बच्चों को कराया हरिद्वार भ्रमण

Faridabad/Alive News : शहर की अगृणी समाजसेवी संगठन चेतना वैलफेयर सोसाइटी के संस्थापक डॉ एस कुमार नागपाल ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चेतना दिव्यांग स्कूल के बच्चों को हरिद्वार का भ्रमण करवाया। दिव्यांग बच्चों को फरीदाबाद से विशेष बस से यात्रा उपरान्त हरिद्वार में पंजाब सिंध धर्मशाला ने रहने व खाने-पीने की बेहतरीन व्यवस्था की।

संस्था की अध्यक्षा समाजसेवीका रेखा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे भ्रमण इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोडऩे में सहायक सिद्ध होते है। संस्था के संयोजक समाजसेवी आरडी शर्मा ने कहा कि हरिद्वार जैसे भ्रमण दिव्यांग बच्चों के मानसिक विकास में अहम होते हैं।

फरीदाबाद से दिव्यांग बच्चों की बस को प्रसिद्ध उद्यमी व समाजसेवी आईसी सिंघल ने इस अवसर पर बच्चों को मिठाई व बिस्कट इत्यादि बांटी। हरिद्वार भ्रमण प्रबन्धन में सर्वश्री डॉ.एसकुमार नागपाल, डॉ योगेश भाटिया, सुरेन्द्र अरोड़ा, तिलकराज बहल, सुनीता शर्मा, कैलाश चन्द, श्रीमती बाला, दीपक गिरिधर व गोवर्धन परिक्रमा मण्डल का विशेष योगदान रहा। संस्था के सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा ने हरिद्वार भ्रमण के छांयाकन की व्यवस्था की।