Palwal/Alive News : पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज, महावीर इन्टरनेशनल पलवल उड़ान, प्रेम प्रकाश मन्दिर सेवा ट्रस्ट पलवल और मन्दिर सीताराम सेवा ट्रस्ट, पलवल के सयुक्त तत्वावधान में क्रमश: जवाहर नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम और महाराणा प्रताप भवन पलवल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। आर्टिमिस अस्पताल गुरुग्राम के सहयोग से नववर्ष का आगाज किया। शिविर की अध्यक्षता प्रेम प्रकाश मन्दिर सेवा ट्रस्ट पलवल के प्रधान मुकन्द लाल सेठी, मन्दिर श्री सीताराम सेवा ट्रस्ट पलवल के अध्यक्ष डा. हरेन्द्र पाल राणा, महावीर इन्टरनेशनल पलवल उड़ान की चैयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने की।
इन शिविरों का उद्घाटन मुख्यअतिथि जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल की चैयरपर्सन कमलेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर आर्टिमिस अस्पताल गुरुग्राम के जाने माने ह्रदय रोग विषेशज्ञ डा. प्रमोद हर्थवाल और डा. सोनी, कैंसर रोग विषेशज्ञ डा.मोहित सक्सेना, अस्थिरोग और शुगर के डा.ममता डागर ने शिविर में आये 350 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की।शिविर में डाक्टरों द्वारा महिला के कैंसर जांच (मैमोग्राफी), ईको, पी.एफ.टी, बी.एम.डी, एब.बी.ए.सी, ई.सी.जी, बल्ड शुगर, बी.पी आदि सुविधाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल की चैयरपर्सन कमलेश शर्मा ने कहा कि मनुष्य के स्वास्थ्य पर ही उसका जीवन निर्भर करता है।
मनुष्य का स्वास्थ्य जितना सही होगा उसका जीवन उतना ही लंबा होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर लगाए जाने वाले इस प्रकार के स्वास्थय जांच शिविर लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होते है। इस अवसर पर डा. हरेन्द्र पाल राणा ने कहा कि जो व्यक्ति अपने शरीर के प्रति जागरूक नहीं होता उसे बिमारियों का सामना करना पड़ता है। जब तक हमारा शरीर हष्ट पुष्ट नहीं रहेगा तब तक हमारा कोई भी काम करने का मन नहीं करेगा।
इस मौके पर मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने कहा कि बिमारियों को अपने शरीर से खत्म करना है तो प्रात: के समय घूमना आवश्यक है। और खानपान में भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। तभी हमारे शरीर में होने वाली बिमारियों से बचा जा सकता है। उन्होनें कहा कि हमें अपने माता पिता द्वारा दिए गए सस्कारों को आगे बढ़ाना चाहिए। वीरा अल्पना मित्तल ने कहा कि मनुष्य का स्वास्थ्य जितना सही होगा उसका जीवन उतना ही लंबा होगा।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, रेजीडैन्स वेलफेयर सोसाइटी जवाहर नगर पलवल के अध्यक्ष वीरेन्द्र पाहुजा, समाजसेवी ओ.पी. आहुजा, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रकाश चन्द गोयल, संजय गर्ग, रोटरी क्लब पलवल के पूर्व प्रधान संजय मित्तल, समाजसेवी बलराज सिंधानी, दलीप कुमार सिंधानी, समाजसेवी हरिचन्द कालड़ा, एम एल कथुरिया,फरीद खान, कर्मठ समाजसेवी सतनाम सिंह, प्रभा शर्मा, साई फ्लैक्स के राजीव डागर, पार्षद देवदत्त शर्मा, तीर्थ गाबा, एस.पी सेठी, बिजेन्द्र, अरविन्द कटारिया, यशपाल गोयल मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर में संचालन में विकल्प मित्तल, तीर्थ गाबा,संजीव डागर,नरेन्द्र कुकरेजा, श्याम लाल गांधी,स्वास्तिक सिंधानी, अभय सिंधानी, वृन्दा सिंधानी, पुनीता सिंधानी, पुनम सिंधानी, शशी सिंधानी, कलावती, सुनीता अरोरा, शशी सरदाना, विजय कुकरेजा, अलका सरदाना, अनिता अरोरा, सरला तनेजा, शकुन्तला तनेजा, प्रदीप मंगला, शशि अरोरा आदि का विशेष सहयोग रहा।