February 24, 2025

उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को वितरित किया चैक

Palwal/Alive News : अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बुधवार को जिला की तीन ग्राम पंचायतों को 50-50 हजार रूपये की राशि के चैक वितरित किए। उपायुक्त ने गांव हरफली के सरपंच देवेन्द्र, जनाचौली की सरपंच गीता, हिदायतपुर की सरपंच रामेश्वरी को कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत 50-50 हजार रूपये की अनुदान राशि के चैक प्रदान किए।

अब तक जिला पलवल में वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान कुल 06 ग्राम पंचायतों को उक्त योजना का लाभ दिया गया है। तहसील कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा ने बताया कि उक्त योजना के तहत अनुसूचित जाति की जनसंख्या वाले गांवों का और अधिक विकास करने तथा अनुसूचित जाति के कल्याण व सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतों को यह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

उन्होंने यह भी बताया कि अनुसूचित जाति की जनसंख्या वाले गांवों का और अधिक विकास करने तथा अनुसूचित जाति के कल्याण व सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतों को आगे भी इसी प्रकार के 50-50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।