December 23, 2024

भीषण गर्मी और लू के चलते स्कूलों के समय में हुआ बदलाव

Faridabad/Alive News: स्कूल शिक्षा निदेशालय ने बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, निदेशक एससीआरटी को पत्र लिखकर निर्देश दिए है कि शनिवार से सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल के समय में बदलाव किया गया है।

स्कूल शिक्षा निदेशालय पंचकूला ने राज्य के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षाएं कल यानि शनिवार 18 मई से 31 मई तक एक शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों का समय सूबह 7 बजे से दोपहर साढे़ 11 बजे तक कर दिया गया है और दो शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों का समय सुबह 11 बजकर 45 मिनट से शाम 4 बजकर 15 मिनट तक कर दिया गया है।