September 28, 2024

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 161 ऑटो चालकों के काटे चालान

Faridabad/Alive News : इंस्पेक्टर दर्पण कुमार ने अपनी टीम के साथ पिछले 2 दिन में बिना वर्दी व यूनिक कोड के ड्राइव कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो ड्राइवरो के चालान व इम्पाउंड किया है।

पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि यातायात पुलिस टीम समय-समय पर यातायात नियमों के संबंध में वाहन चालको को जागरुक करने के लिए प्रोग्राम करती है। इसी के निरंतर में ऑटो चालाको को जगरुक करते हुए ड्रेस कोड, यूनिक कोड व निर्धारित ऑटो स्टैण्ड के संबंध में जागरुक किया जा चुका है। यूनिक कोड में ऑटो/रिक्शा चालक का फोटो और उसका संक्षिप्त जानकारी होती है। इस नंबर पर क्लिक के साथ ही डायल 112 के स्क्रीन पर ऑटो चालक की जानकारी सामने आ जाती है। यातायात पुलिस के द्वारा विषेश अभियान के तहत चेकिंग की जा रही थी जिसमें ऑटो चालक यातायात नियमों का उल्लघंन करते मिले जिनके ऑटो के चालान किए गए है। जिसमें पिछले 2 दिन में 161 ऑटो चालाको का चालान करके 73 ऑटो को इम्पाउंड किया गया है।

उन्होने बताया कि सभी ऑटो चालकों को यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। जिसके द्वारा आम नागरिकों एवं महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में सहायता प्राप्त होती है। यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान के तहत ऑटो वाहनों चालकों की लगातार चेकिंग की जा रही है तथा भविष्य में यदि कोई चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो चालान के साथ साथ वाहन भी इम्पाउंड किया जा सकता है