Faridabad/Alive News: पुलिस द्वारा ऑपरेशन आक्रमण के तहत ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले 1737 वाहन चालको के चालान काटकर जुर्माना लगाया गया। पुलिस के मुताबिक यह अभियान जारी रहेगा। चालान काटने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान करीब 2750 वाहन चेक किए गए जिसमें 985 ई चालान तथा 752 पोस्ट चालान किए गए। शहर वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। सड़क हादसों को कम करने और जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाकर डीसीपी ट्रैफिक के मार्गदर्शन में लेन चेंज उल्लंघन करने वाले 265 वाहन चालको के चालान काटे गए। लाईन चेंज के 5 मामले दर्ज, इस तरह के मामलों में 6 महीने की सजा व जुर्माने का प्रावधान है। वर्ष 2023 में 17033 वाहनों का लाईन चेंज का चालान कर 8516500/-रु का जुर्माना किया है।
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सेफ सिटी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ऑटो के यूनिक कोड का रजिस्ट्रेशन कराने वाले 14408 ऑटो के यूनिक कोड लगाए है। अब तक 16308 ऑटो के यूनिक कोड का रजिस्ट्रेशन किया जा चुके है। ऑपरेशन आक्रमण के अन्तर्गत 104 वाहनों पर यूनिक कोड लगया गया है। इसके अलाव अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1737 वाहन चालको के पोस्टल/ ई-चालान काटकर जुर्माना किया गया है।