January 4, 2025

सीनियर श्रीराम स्कूल के वार्षिकोत्सव में मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन ने की शिरकत

Faridabad/Alive News: 60 फीट जवाहर कॉलोनी स्थित सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल में रविवार को वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन दीप भाटिया, उद्योगपति एवं समाजसेवी एस. एस बांगा और यूनिक रिकॉर्डिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीप ग्रोवर पहुंचे। विशेष अतिथि के रूप समाजसेवी संजय कक्कड़, समाजसेवी जितेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप अधिवक्ता राजन शर्मा, जिला महिला सुरक्षा अधिकारी हेमा कौशिक, अधिवक्ता अनीश वर्मा ने समारोह की शुरुआत की।

अतिथि ने समारोह में विद्यार्थियों और अभिभावको को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन दीप भाटिया, उद्योगपति एवं समाजसेवी एस. एस बांगा और यूनिक रिकॉर्डिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीप ग्रोवर ने भी संबोधित किया।

समारोह में कक्षा नर्सरी से 9वीं के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, वेलकम सॉन्ग, कविता, थीम ऑफ फ्लावर, स्वागत सॉन्ग, थीम ऑफ ग्रैंड फादर, जोकर, योगा, थीम ऑफ हैप्पी, एजुकेशन एकेडमिक बोथ इंपोर्टेंट, चाइल्ड लेबर, इंडिया वाले, थीम ऑफ पेरेंट्स, एनिमल क्रुएल्टी और गॉड इज वन की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों की प्रस्तुति को अतिथि और अभिभावकों ने खूब सराहना की। इस बीच विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. अमृता ज्योति ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ‘हर घर ध्यान, हर घर ज्ञान और हर घर शक्ति’ की सोच को आगे बढ़ाना है। इस समारोह में विद्यार्थियों को मोटिवेशन गुरू द्वारा जागरूक भी किया गया।

स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. अमृता ज्योति, डायरेक्टर गुरप्रीत कौर और प्रिंसिपल विक्रम सिंह राठौर ने समारोह में आए सभी अतिथियों का स्वागत शोल और गमले भेट कर किया गया।