January 23, 2025

सतयुग दर्शन ट्रस्ट में चैरिटेबल डिस्पैन्सरी का शुभारंभ

Faridabad/Alive News: सतयुग दर्शन ट्रस्ट में लोगों की शारीरिक, मानसिक व आत्मिक स्वस्थता हेतु यत्नशील है, ताकि समाज का हर सदस्य, पूर्ण निरोगता की स्थिति को प्राप्त हो, अपने अस्तित्व की सत्यता को, समझ पाए, और, उत्तम चरित्र निर्माण कर, परोपकारी बन सके।

इस दिशा में अग्रसर होते हुए, ट्रस्ट अब तक, सतयुग दर्शन वसुन्धरा परिसर में अनेक उत्थान शिविरों, पारिवारिक एकता शिविरों, स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविरों, प्राकृतिक चिकित्सा शिविरों, नेत्र शिविरों, इत्यादि का सफल आयोजन करता आया है। इस श्रृंखला में पहले ग्राम महावतपुर में गरीब बच्चें के लिए ग्राम शिक्षा केन्द्र का खुलना व अब ग्राम भूपानि में सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी का खुलना भी इसी दिशा में बढ़ता हुआ एक ओर महत्त्वपूर्ण कदम है। इस चैरिटेबल डिस्पैन्सरी को खोलने के पीछे, ट्रस्ट का प्रमुख उद्देश्य, समाज के ऐसे, निम्न एवं मध्य वर्गीय सजनों तक, पूर्ण स्वास्थ्य लाभ, पहुंचाना है, जो कि हकीकत में योग्य, जरूरतमंद, व अहसाय हैं, तथा आर्थिक सहायता के अभाव में, चिकित्सा एवं जांच सुविधा से वंचित होने के कारण, कष्ट भोग रहे हैं।

सब की जानकारी हेतु, ट्रस्ट अब तक देश के विभिन्न भागों में चौदह चैरिटेबल डिस्पैन्सरी एवं लैब, का कुशल संचालन कर रहा है तथा इन डिस्पैन्सरियों से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर अब तक लाखों सजन सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। भूपानि स्थित इस डिस्पैन्सरी में, डाक्टरी परामर्श, जाँच एवं चिकित्सा के साथ-साथ, दवाईयाँ भी, रोगियों को, बिल्कुल मुफ्त, प्राप्त होंगी।