January 25, 2025

चेयर पर्सन रेनू भाटिया आज करेंगी बाल भवन में पोषण जागरूकता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

Haryana/Alive News: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करके शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे बाल भवन, एनआईटी, फरीदाबाद में “पोषण माह” पर एक जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।यह जानकारी कार्यालय राज्य महिला आयोग ने दी।

बता दें कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा सरकार की हिदायतों के अनुसार पूरे सितंबर 2023 में छठा राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है। इस वर्ष, इसका उद्देश्य जीवन-चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना है, जो मिशन पोषण 2.0 की आधारशिला है।

इस दृष्टिकोण पर आधारित, पोषण माह 2023 का केंद्र बिंदु महत्वपूर्ण मानव जीवन चरणों: गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत” (पोषण-समृद्ध भारत, शिक्षित भारत, सशक्त भारत) पर केंद्रित थीम के माध्यम से पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देना है। पोषण माह मनाने का उद्देश्य भारत में बच्चों और महिलाओं के पोषण की स्थिति को बढ़ाना है।