March 12, 2025

12 मार्च काे बिजली उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर हाेगी सीजीआरएफ की बैठक

Faridabad/Alive News : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सेक्टर-15ए के कार्यालय पर बुधवार 12 मार्च काे उपभोक्ताओ की समस्या के समाधान के लिए बिजली विभाग ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन के कार्यकारी अभियंता उपभोक्ता शिकायत निवारण न्यायाधिकरण (सीजीआरएफ) की बैठक में सुनवाई करेगें।

इस सीजीआरएफ की बैठक में कार्य़कारी अभियंता देवेन्द्र अत्री बिजली उपभोक्ताओ की सुनवाई गलत बिल संबंधित, गलत रीडिंग संबंधित, बिजली कनेक्शन, मीटर की वोल्टेज से संबंधित सुनवाई करेंगे। उपभोक्ताओ का उपराेक्त समस्याओं पर काेई न्यायालय में केस नही चल रहा हो। उपभोक्ताओ को बता दें कि उपरोक्त समस्याओं की सुनवाई फरीदाबद ओल्ड डिविजन कार्यालय में सुबह 11 बजे से सुनी जायेंगी।

सीजीआरएफ कि बैठक में उपभोक्ताओं काे शिकायत का पूरा विवरण सत्यापित कर फार्म के साथ देना हाेगा, ताकि उपभोक्ता की समस्या का समाधान जल्द किया जा सके। उपराेक्त जानकारी देते हुए ओल्ड फरीदाबाद परिचालन मंडल के कार्यकारी अभियंता देवेन्द्र अत्री ने दी। उन्होेंने बताया कि बैठक में उपभोक्ताओं की 50 हजार रुपये तक की समस्याए सुनी जाएगी।