December 23, 2024

30 जून को लाभार्थियों के सर्टिफिकेट किये जायेंगे वितरण: एडीसी

Faridabad/Alive News: अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने बताया कि 30 जून रविवार को सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेशन हाल में दोपहर 2 बजे पेंशन व बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना लाभार्थी समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे। कार्यक्रम में लाभार्थियों को पेंशन व आवास नवीनीकरण योजना सर्टिफिकेट वितरण किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि कृष्ण पाल गुर्जर और उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा के उघोग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले तथा निर्वाचन मंत्री मूलचंद शर्मा होंगे। साथ ही विधायक फरीदाबाद नरेंद्र गुप्ता और तिगांव विधायक राजेश नागर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।