December 26, 2024

रेडियो महारानी और सर्वोदया हेल्थकेयर के तत्वावधान में ‘सेलिब्रेशन ऑफ़ क्वीनडम’ कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/Alive News: रेडियो महारानी और सर्वोदया हेल्थकेयर के संयुक्त तत्वावधान में ‘सेलिब्रेशन ऑफ़ क्वीनडम’ कार्यक्रम आयोजित का आयोजन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की मानसिकता बदलने की जरूरत है। वे उन्हें महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं, उन्हें बताएं कि मां और बहन किसी की भी हो वे सम्माननीय हैं।

सेक्टर 8 स्थित सर्वोदया अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में सर्वोदया हेल्थकेयर के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विभु रंजन गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सी.दास ग्रुप के चेयरमैन व फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.आर. भाटिया ने दोनों अतिथियों को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।

समारोह में सी.दास ग्रुप के निदेशक विपिन भाटिया व मुकेश भाटिया भी मौजूद रहे। समारोह के अंत में छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेडियो महारानी की टीम ने रैंप वॉक किया तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। रेडियो महारानी की हेड सपना सूरी ने सभी का धन्यवाद कर समारोह का समापन किया।