December 26, 2024

महिला व बाल विकास विभाग में मनाया कौमी एकता दिवस

Faridabad/Alive News : कस्तूरबा सेवा सदन में जिला कार्यकम अधिकारी कमलेश भाटिया व डब्ल्यूसीडीपीओ एनआईटी व एनआईटी-2 विमलेश कुमारी द्वारा दोनो ब्लाको की वर्करो के साथ कौमी एकता सप्ताह मनाया गया।

जिसमें ब्लॉक की वर्करो को शपथ दिलवाई कि अपने देश की एकता व अखण्डता के लिए हमेशा अग्रसर व तत्पर रहेगी व ऊच-नीच, जात पात या अमीर गरीब किसी भी तरह का भेदभाव ना करते हुए देश की उन्नति में अपना सहयोग देगी।

अधिकारियों द्वारा वर्करों को प्रोत्साहित किया गया कि यह सप्ताह अपने अपने केन्द्रो पर भी अपने एरिया के लोगों के साथ में जोडकर मनाये। इस कार्यक्रम में सुरेखा, सुनीता नागर, स्मिता धीमान सुपरवाईजर द्वारा अपना पूर्ण सहयोग दिया गया।