January 17, 2025

सड़कों की मरम्मत कर मनाया पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन

Faridabad/Alive News: एडवोकेट राजेश खटाना राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर युवा कांग्रेस लीगल सेल ने आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया। खटाना ने शहर का जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करते हुए सेक्टर 11 और 12 के डिवाइडिंग वाली सड़क जो बरसात के दिनों में गड्डो के रूप में तब्दील हो गई है उन पर मलवा डाल कर सेवा भाव से मनाया।

इस अवसर पर राजेश खटाना ने कहा कि आज भाजपा के शासन में पूरे फरीदाबाद शहर की सड़के बड़े-बड़े गड्ढों के रूप में तब्दील हो गई है। टूटी सड़को के कारण आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। लेकिन बड़े दुख की बात है कि ना तो भाजपा सरकार को न ही प्रशासन को आम जनता की फिक्र है।

आज भाजपा सरकार में हर वर्ग पूरी तरह से दुखी हैं। नेता हो या अधिकारियों न्यूज़ के माध्यम से सबको पता चल ही जाता है कि कहा की सड़क की हालत ज्यादा खस्ता है परन्तु उन की उनके कानों में जूँ तक नहीं रेंगती। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि नेता, प्रशासन ऐसे मस्त है जिन्हे आम जनता की जान की कोई परवाह नहीं है।