Faridabad/Alive News: बुधवार को मानव भवन सेक्टर-10 में प्रमुख समाजसेवी कैलाश शर्मा व उनकी धर्मपत्नी मधु ने अपना जन्मदिन थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर बच्चों को तिलक लगा कर उनका सम्मान किया गया।कैलाश शर्मा और मधु ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एमवीएन स्कूल के विद्यार्थियों के सहयोग से फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया ने निशुल्क दवाईयां व रक्त चढ़ाने के लिए फिल्टर दिए गए।
फाउंडेशन के महासचिव रविंद्र डूडेजा ने कहा है कि कई समाजसेवी व विशिष्ट व्यक्ति अपना जन्मदिन इन बच्चों के साथ मनाते हैं और उनको दवाई, मिठाई, गिफ्ट आदि प्रदान करके उनका हौसला बढ़ाते हैं। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी कैलाश शर्मा,उनकी धर्मपत्नी मधु का जन्मदिन प्रेम दिवस 14 फरवरी व बसंत पंचमी के दिन होता है आज दोनों ने अपना जन्मदिन थैलेसीमिया बच्चों के साथ मना कर सराहनीय कार्य किया है सभी को ऐसा कार्य करना चाहिए।
इस शुभ अवसर पर फाउंडेशन के प्रधान बी दास बत्रा, वरिष्ठ सदस्य जेके भाटिया, सुरेंद्र डूडेजा, सोमनाथ, चेेयरमैैन महिला मंडल उषाकिरण शर्मा, महिला सदस्य राज राठी, कुसुम वशिष्ठ,परमेश्वरी, रिचा भारद्वाज, प्रतिमा गर्ग, सुषमा के एल दुआ, राखी वर्मा, राजेन्द्र गोयनका, जितिन नंद प्रकाश,मनोज सिंगला धीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।