December 25, 2024

प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं दिवाली : राजकुमार भारद्वाज

Faridabad /Alive News : नंगला रोड स्थित प्रिंस सी. सै. स्कूल में दीपावली महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। स्कूल को दियो, तोरण, रंगोली और थाली जैसी अन्य वस्तुओ से सजाया गया।  इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक राजकुमार भारद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

स्कूल के छात्रों ने दीपावली पर आयोजित प्रतियोगिताओ में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। तथा अध्यापको और छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाए दी।

स्कूल के प्रबंधक राजकुमार भारद्वाज ने दीपावली की शुभकामनाए देते हुए स्वदेशी और पटाखों रहित दीपावली मानाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अपने त्यौहार भेदभाव और साम्प्रदायिकता की भावना को भुलाकर प्रेम और सौहार्द के साथ मानना चाहिए जिससे राष्ट्रहित का मार्ग प्रशस्त हो।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल पूनम भारद्वाज ने पर्यावरण हित को ध्यान में रखते हुए दीप जलाकर दीपावली मनाने की प्रेरणा दी। अंत में स्कूल के प्रबंधक व प्रिंसिपल द्वारा अध्यापको और अन्य कर्मचारियों को मिठाईया और उपहार बांटे तथा दीपावली की शुभकामनाए दी।